What is CIBIL Score / CIBIL Score क्या है, अपना CIBIL Score Free में जाने Whatsapp से
What is CIBIL Score / CIBIL Score क्या है
Credit Information Report (CIR)) सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों से उधार ऋण और क्रेडिट कार्ड के आपके भुगतान इतिहास का सारांश देती है, क्रेडिट इतिहास के आधार पर, ‘क्रेडिट स्कोर’ (Credit Score) उत्पन्न होता है।
CIBIL Score 300-900 से लेकर 3 अंकों की संख्या है, आपका स्कोर 900 के जितना करीब होगा, आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल उतनी मजबूत होगी
Credit Score ऋण और क्रेडिट कार्ड अनुमोदन (approval) प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह आपके ऋण आवेदन की समीक्षा करते समय बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा लागू पहला स्क्रीनिंग मानदंड है।
इसे एक उदहारण से समझे , दो व्यक्तियों का CIBIL Score क्रमशः 700 एवं 850 है , तो किसी भी वित्तीय संसथान से लोन मिलने की संभावना 850 Score वाले व्यक्ति की हमेशा अधिक रहेगी, क्योंकि CIBIL Score उधारदाताओं को उन लोगों के बीच अंतर करने की क्षमता प्रदान करता है किसने जिम्मेदारी से अपने लोन के दायित्वों को पूरा किया है और किसने लोन डिफॉल्ट किया हैं
अपना CIBIL Score कैसे जाने
(1) अपने CIBIL Score खरीदे-
(a) इस लिंक को क्लिक करे – https://goo.gl/pQWHRb
(b) ऑनलाइन अनुरोध फ़ॉर्म भरें
(c) 550 /- रुपये का भुगतान करें
(d) अपने ऋण और क्रेडिट कार्ड से संबंधित कुछ प्रश्नों का उत्तर देकर ऑनलाइन प्रमाणीकरण (Verification) प्रक्रिया को पूरा करें
(e) सफल प्रमाणीकरण (Verification) के बाद , क्रेडिट रिपोर्ट आपको ईमेल की जाएगी
(2) Free में अपना CIBIL Score जाने Whatsapp के माध्यम से
(a) 8287151151 पर मिस्ड कॉल दें
(b) यह मोबाइल नंबर अपने आप Wishfin CIBIL Score के नाम से आपके व्हाट्सप्प में जुड़ जायेगा
(c) फिर एक एक करके , अपना नाम, जन्म तिथि , पैन नंबर इत्यादि मांगने पर टाइप कर दीजिये
(d) आपसे ईमेल और मोबाइल नंबर लेने के बाद , आप को एक OTP आएगा
(e) इस OTP को को व्हाट्सप्प पैर टाइप करते है आप का स्कोर आ जायेगा
आपके CIBIL Score को प्रभावित करते है
(1) व्यक्तिगत ऋण और क्रेडिट कार्ड जैसे असुरक्षित ऋण की उच्च संख्या
(2) चेक बाउंसिंग
(3) लोन EMI का ठीक से पेमेंट नहीं करना
(4) क्रेडिट कार्ड के बिल का समय पैर भुगतान न करना
(5) सामान्य से काफी अधिक ब्याज पे लोन का होना
(6) किसी ख़राब लोन में आप का गारंटर होना, इत्यादि